मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति 2023 | Mohammed Shami Net Worth, 2023 IPL Income

Deal Score0
Deal Score0
MOhammed Shami image
ipl income

परिचय

मोहम्मद शमी भारत के बहुत प्रसिद्ध गेंदबाजों में से एक हैं इनकी लोकप्रियता के चर्चे पूरे विश्व भर में हैं। मोहम्मद शमी अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाजी के लिए बहुत प्रसिद्ध है, वह अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत को रिप्रेजेंट करते हैं। मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए सभी फॉर्मेट्स में खेल लिया है और वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और कई लीग मैचों में मोहम्मद शमी को भरपूर मोका मिला है। मोहम्मद शमी भारत के बहुत प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं और सभी लोग उनके करियर, पर्सनल लाइफ और उनकी नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं। शमी एक बहुत ही टैलेंटेड गेंदबाज हैं और उनकी तरह तरह से फेंकी गई गेंदे बल्लेबाज के छक्के छुड़ा देती हैं। मोहम्मद शमी 2013 में नेशनल सेलेक्टर्स की नजर में आए और उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया। इस लेख में हम मोहम्मद शमी की कुल एक ऊपर नजर डालेंगे और उनके डिफरेंट इनकम सोर्सेज को जानेंगे।

नाम (Name)मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
उपनाम (NicName)शमी
पिता का नाम (Father Name)तौसीफ अली
जन्म (Date of Birth)3 सितंबर 199
खानदान (family)हसीन ज़हन (पत्नी)
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)गेंदबाज
सालाना इनकम (Annual Income)7+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 48 करोड़
शर्ट संख्या (Juresy Number)११
टीम्स (Teams)भारत और गुजरात टाइटं

मोहम्मद शमी की 2023 में कुल संपत्ति ( Mohammed Shami Net Worth in 2023)

Mohammed Shami Image

इंटरनेट रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा आंकी गई है जोकि भारतीय रुपयों में करीब 48 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होते हैं। मोहम्मद शमी की कमाई का मुख्य स्रोंत क्रिकेट ही है जहां उनकी कमाई बीसीसीआई के वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट से और आईपीएल से होती है, मोहम्मद शमी कई और भी डोमेस्टिक लीग में खेलते हैं वहां से भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। साथ ही मोहम्मद शमी की कमाई का कुछ हिस्सा उनके द्वारा किए गए ब्रांड्स डील से भी आता है, जहां उन्हें किसी प्रोडक्ट का प्रचार करने पर पेमेंट मिलती है।

और पढ़े : Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth

मोहम्मद शमी की भारतीय टीम से कमाई-

मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रिकेट खेलते हैं, और भारतीय टीम का क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की BCCI, सभी भारतीय खिलाड़ियों को सालाना तौर पर एक निर्धारित वेतन देती है। मोहम्मद शमी भारतीय टीम के एक सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्हें बीसीसीआई द्वारा ग्रेड A में रखा गया है, और ग्रेड A के सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना तौर पर 5 करोड़ रुपए वेतन देती है। इसके अलावा सभी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रति मैच खेलने पर भी अलग से पैसे दिए जाते हैं, मोहम्मद शमी को प्रति टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख रुपए दिए जाते हैं और उन्हें हर एक ODI मैच खेलने पर 6 लाख रुपए और प्रति T – 20 मैच खेले जाने पर 3 लाख रुपए दिए जाते हैं।

मोहम्मद शमी की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से कमाई-

मोहम्मद शमी आईपीएल से भी अपनी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं, शमी आईपीएल में शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हैं और सभी फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं। शमी ने अपना आईपीएल डेब्यू 2013 में किया था और तब से ही वह आईपीएल के बहुत डिमांडिंग क्रिकेटर हैं। मोहम्मद शमी को 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा महज 42.5 लाख रुपयों में खरीदा गया था।

2022 में मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस द्वारा खरीद लिया गया था और गुजरात द्वारा उन्हें 6.25 करोड़ रुपए की शानदार सैलरी प्राप्त हुई थी। शमी ने 2022 सीजन में गुजरात के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने इस सीजन में गुजरात के लिए कुल 18 विकेट्स लिए जिससे गुजरात को फाइनल तक पौंछने में, और जितने में काफी मदद मिली।

2023 आईपीएल सीजन में भी हमे मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए दिखेंगे और इस वर्ष भी उन्हें 6.25 करोड़ रुपए की शानदार सैलरी दी जाएगी।

MOhammed Shami ipl career

मोहम्मद शमी की ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई

मोहम्मद शमी कई ब्रांड्स के साथ एक्टिवली जुड़े रहते हैं, उनकी लोकप्रियता के चर्चे पूरे भारत में फेले हुए हैं, मोहम्मद शमी को सभी भारतीय बहुत ही पसंद करते हैं। मोहम्मद शमी क्रिकेट के साथ साथ ब्रांड डील से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं उन्होंने कई बड़ी कंपनीज के साथ ब्रांड डील की हुई हैं। मोहम्मद शमी ने कई बड़ी कंपनी जैसे की Pepsi, Hero MotoCorp, और Jio के साथ एडवरटाइजमेंट में अपना योगदान दिया है और उन्हें बदले में अच्छा पेमेंट भी दिया गया है।

2016 में मोहम्मद शमी को पेप्सी कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया और शमी ने पेप्सी के कई एडवर्टिसेमेट किए ओर उन्होंने पेप्सी के प्रमोशनल इवेंट्स में भी भाग लिया, रिपोर्ट्स के द्वारा बताया गया है की उनकी इस डील की कीमत 1 करोड़ रुपए सालाना थी।

मोहम्मद शमी का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life of Mohammed Shami )

मोहम्मद शमी का पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद है। शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को अमरोहा, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं, यह सभी फॉर्मेट्स में भारतीय टीम के लिए फास्ट गेंदबाजी करते हैं।

मोहम्मद शमी डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं।

मोहम्मद शमी ने अपना अंतर्राष्ट्रीय ODI डेब्यू जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था जहां उन्होंने भारत के लिए चार मैडेन ओवर डाले थे। शमी ने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया था जहां उनकी ओर से 5 विकेट लिए गए थे।

मोहम्मद शमी भारत के सबसे तेज 100 ODI विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, साथ ही 2019 वर्ल्ड कप में हेट ट्रिक लेने के बाद ये भारत के दूसरे इंडियन बॉलर बन गए जिसने वर्ल्ड कप में हेट ट्रिक लिया हो।

मोहम्मद शमी के निवेश और उनकी संपत्ति

मोहम्मद शमी मैदान में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हैं, उन्होंने अपने क्रिकेट से होने वाली कमाई से बहुत सी संपत्ति भी एकत्रित करी हुई है। मोहम्मद शमी के पास पूरे भारत भर में कहियों रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज हैं, जिसमे उनका अमरोहा, उत्तर प्रदेश का आलीशान घर भी शामिल है।

मोहम्मद शमी को कार्स का ज्यादा शोक नहीं है, इसी कारण उनका कार कलेक्शन भी थोड़ा छोटा है, उनके कार कलेक्शन में Toyota Fortuner, BMW 5 series और Audi शामिल है।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2025
Logo