KL Rahul Net Worth in 2023 || के एल राहुल की कुल संपत्ति

Deal Score0
Deal Score0
के एल राहुल की कुल संपत्ति
के एल राहुल कुल संपत्ति

परिचय

के एल राहुल (KL Rahul) भारतीय क्रिकेट टीम के काफी लोग प्रिय ओपनर बल्लेबाज हैं और कई दिनों से काफी चर्चा में भी चल रहे हैं। जब विराट कोहली ने t – 20 और ODI फॉर्मेट की कप्तानी से सन्यास लिया और रोहित शर्मा को नया कैप्टन घोषित किया गया तो इस बात पर काफी सवाल थे की भारतीय क्रिकेट टीम का नया उप कप्तान किसे बनाया जाएगा और तब कन्नूर लोकेश राहुल उर्फ के एल राहुल का नाम सुर्खियों में आया और इन्हे भारतीय टीम का नया उप कप्तान घोषित किया गया।

के एल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान थे और 2022 सीजन के लिए इन्हे पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन नहीं किया गया और इस वर्ष यह अनुमान लगाया जा रहा है की के एल आईपीएल 2022 में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। साथ ही के एल राहुल घरेलू क्रिकेट ( Domestic Cricket ) में कर्नाटक की ओर से खेलते हैं। 

KL Rahul भारतीय टीम और अपनी आईपीएल मताधिकार ( Franchise ) के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ साथ विकेट कीपिंग भी करते हैं। इन्होंने भारत के लिए अपना पहला (ODI) अंतर्राष्ट्रीय (International) मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 जून 2016 को खेला था और तबसे ही यह भारत के लिए अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जीताए हैं।

नाम (Name) कन्नूर लोकेश राहुल (KL Rahul)
उपनाम (NicName) के एल राहुल
पिता का नाम (Father Name) लोकेश
जन्म (Date of Birth) 18 अप्रैल 1992
खानदान (family) अथिया शेट्टी ( गर्लफ्रेंड )
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)विकेटकीपर – बैट्समैन
सालाना इनकम (Annual Income)१६+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 62+ करोड़
शर्ट संख्या (Juresy Number)
टीम्स (Teams)भारत और पंजाब किंग्स
KL Rahul Net Worth

KL Rahul की 2022 में कुल संपत्ति ( KL Rahul Net Worth )

के एल राहुल बाकी क्रिकेटर के मुताबिक काफी जवान (Young) हैं और अपनी ज़िंदगी में काफी ऊंचे मुकाम पर हैं। KL Rahul की कुल संपत्ति कई रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमानित 8.5 मिलियन यू एस डॉलर (US Dollar) बताई गई है जोकि भारतीय मुद्रा (Currency) में 62 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

Also Read : Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth|| महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति । MS Dhoni Networth, Lifestyle, IPL Income in 2023

के एल राहुल के पास कई आलीशान (Luxury) गाड़ियों का कलेक्शन है जिसमे Mercedes AMG C 43 भी शामिल है और उनके पास बैंगलोर (Bangalore), Karnataka में अपना एक लग्जरी डिजाइन हाउस है, इसके साथ ही के एल राहुल देश भर में कई अचल संपत्ति (Real Estate Properties) के मालिक हैं।

के एल राहुल का व्यक्तिगत जीवन ( Personal Life of KL Rahul )

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान के एल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को बैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था। इनके पिता का नाम लोकेश तथा इनकी माता का नाम राजेश्वरी है, इनके पिता लोकेश नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक प्रोफेसर व पूर्व निर्देशक (Director) है और इनकी माता राजेश्वरी, मंगलौर यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर हैं।

के एल राहुल ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई NITK इंग्लिश मीडियम स्कूल से पूरी की तथा इन्होंने इनकी कॉलेज की पढ़ाई St. Aloysius College में की। के एल राहुल ने क्रिकेट की प्रेक्टिस 10 साल की उम्र में ही सुरु कर दी थी और बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से मैच खेलने लगे थे। 18 की उम्र में अपने क्रिकेट करियर को पाने की चाहत में के एल राहुल बैंगलोर आ गए और जैन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की पूरी करी।

के एल राहुल ने 6 नवंबर 2021 को ट्विटर के माध्यम से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उनका रिलेयोशिप पब्लिक किया। के एल राहुल की गर्लफ्रेंड का नाम अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) है।

Also read : Rohit Sharma की कुल संपत्ति 2022 । Total Net Worth of Rohit Sharma

के एल राहुल की सैलरी तथा आय स्रोत ( KL Rahul Salary and Income Sources )

बीसीसीआई द्वारा के एल राहुल को भारतीय टीम के A+ कैटेगरी के खिलाड़ियों में रखा गया है जिसमे इन्हे 5 करोड़ रुपए सालाना वेतन (Salary) के तोर पर मिलते हैं और साथ ही के एल राहुल को अलग अलग फॉर्मेट में हर एक मैच खेलने पर कुछ रुपए बीसीसीआई द्वारा दिए जाते हैं।

के एल राहुल IPL में पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान हैं और इन्हे 2021 तक फ्रेचाइज (पंजाब किंग्स) के द्वारा 11 करोड़ रुपए हर IPL सीजन खेलने पर मिलते हैं। हालांकि 2022 IPL के लिए के एल राहुल को रिटेन नहीं किया गया लेकिन ये बहुत ही उच्च स्तर के खिलाड़ी हैं और सभी फ्रेंचाइजी इन्हे अपनी टीम में लेने का पूरा प्रयास करेंगी।

के एल राहुल ब्रांड एंडोर्समेंट में भी पीछे नहीं हैं और इन्होंने कई बड़ी कंपनीज के एड्स किए हैं, के एल राहुल स्मार्टफोन कंपनी Realme के ब्रांड एंबेसडर हैं। इन ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स से के एल राहुल की सालाना कमाई लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए हो जाती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

# केएल राहुल पर कितनी संपत्ति है?

2022 में अनुमानित केएल राहुल नेट वर्थ 75 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से शादी के बाद दोनों की कुल नेटवर्थ करीब 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगी.

# राहुल की शादी कब हुई?

23 January 2023

# क्या केएल राहुल एशिया कप खेलेंगे?

श्रेयस अय्यर के अनफिट होने से केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है.

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2023
Logo