Rohit Sharma की कुल संपत्ति 2023 । Total Net Worth of Rohit Sharma

Deal Score+1
Deal Score+1
Rohit Sharma की कुल संपत्ति 2023
Rohit Sharma कुल संपत्ति

परिचय

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) के कैप्टन हैं, और इनकी प्रसन्नता के चर्चे दुनिया के कोने कोने में होते हैं। हालही में रोहित शर्मा ने t-20 और ODI के साथ साथ टेस्ट (Test) क्रिकेट में भी अपना वर्चस्व बना लिया है। साथ ही रोहित शर्मा IPL टीम मुंबई इंडियंस के कैप्टन हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को पाँच IPL ट्रॉफी जितने में अपना पूरा सहयाेग दिया है। आज हम लोग Rohit Sharma Net worth के बारे में आपको बताएंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से रोहित शर्मा ने अपना मैच (ODI) 2007 में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेला था। रोहित शर्मा Indian Team की t-20 और ODI में कप्तानी संभालते हैं और साथ ही रोहित शर्मा इंडियन टेस्ट टीम के उपकप्तान (vice captain) हैं।

रोहित शर्मा भारतीय टीम के बहुत ही शानदार और धाकड़ बल्लेबाज हैं जो की India के हिट – मैन (Hit – Man) के नाम से जाने जाते हैं, इन्होंने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए ODI क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं,

रोहित शर्मा one-day (ODI) में तीन दोहरे सतक लगने वाले पूरी दुनिया में एकमात्र ODI बल्लेबाज है और इनका यह रिकॉर्ड अनब्रेकेबल (un-breakable) है।

नाम (Name) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
उपनाम (NicName)Hit-Man
पिता का नाम (Father Name) गुरुनाथ शर्मा
जन्म (Date of Birth) 30 April 1987
खानदान (family) रितिका सजदेह (पत्नी) समायरा शर्म (बेटी)
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)ओपनर बल्लेबाज़
सालाना इनकम (Annual Income)16+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 185+ करोड़
शर्ट संख्या (Juresy Number)45
टीम्स (Teams)भारत और मुंबई इंडियंस
Rohit Sharma Net worth

Rohit Sharma की 2022 में कुल संपत्ति ( Total Net Worth of Rohit Sharma )

रोहित शर्मा के बारे में या उनकी संपत्ति से जुड़े कई आर्टिकल्स इंटरनेट पर डलें हैं, लेकिन रोहित शर्मा की संपत्ति का फिक्स आंकड़ा कोई नई लगा सकता, फिर भी कई रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा की संपत्ति 25 million डॉलर तक आंकी गई है, जोकि भारतीय रुपए में करीब 185 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

रोहित शर्मा के पास कई आलीशान घर हैं, जिनमे से उनका सबसे प्रचलित घर साउथ (South) मुंबई के वर्ली (Worli) नमक जगह पर स्थित है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई गई है।

साथ ही रोहित शर्मा के पास एक से बड़कर एक गाड़ियों का कलेक्शन है जिनमे गई बड़ी कंपनीज की गाड़ियां जैसे ऑडी, मर्सिडीज, स्कोडा और बीएमडब्ल्यू (BMW) भी शामिल हैं।

Read More : Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth

रोहित शर्मा का व्यक्तिगत जीवन ( Personal Life of Rohit Sharma )

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 30 April 1987 को हुआ था, इनकी माता का नाम पूर्णिमा शर्मा व इनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है।

रोहित शर्मा अपने पिता की कम वेतन के कारण बचपन में अपने दादा दादी के पास बोरीवली में रहते थे। रोहित शर्मा का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विशाल शर्मा है।

रोहित शर्मा ने अपनी पढ़ाई स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है और उस वक्त के रोहित शर्मा के कोच का नाम दिनेश लाड़ है जिन्होंने रोहित को अपने क्रिकेट करियर में आगे बढ़ने में सही दिशा दिखाई और उनका पूरा सहयोग किया। रोहित शर्मा ने क्रिकेट की सुरूरात एक off – spinner बॉलर के रूप में की थी मगर उनके कोच दिनेश लाड़ ने उनकी बैटिंग की तागत को पहचाना और उन्हें उनकी बैटिंग पर ज्यादा फोकस करने को कहा।

रोहित शर्मा ने दिसंबर 2015 को अपनी गर्लफ्रेंड रितिका सजदेह के साथ शादी की ओर साथ ही दिसंबर 2018 में इनकी एक बेटी हुई जिसका नाम समायरा शर्म है।

Play Fantasy Cricket & Earn Money : Paytm First Games Fantasy Cricket App

Fantasy Cricket

रोहित शर्मा की सैलरी तथा आय स्रोत ( Rohit Sharma Salary and Income Sources )

रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के ए प्लस (A+) खिलाड़ियों में गिना जाता है जिससे इन्हे बीसीसीआई के द्वारा सालाना 7 करोड़ रुपए वेतन (Salary) मिलती है इसके साथ ही इन्हे हर एक टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख रुपए तथा एक ODI मैच खेलने के 6 लाख और एक t – 20 मैच खेलने के 3 लाख रुपए मिलते हैं।

इसके साथ ही रोहित शर्मा IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी व कैप्टन हैं और इन्हें मुंबई इंडियंस द्वारा 16 करोड़ रुपए हर एक सीजन खेलने पर मिलते हैं।

क्रिकेट से हटकर रोहित शर्मा कई ब्रांड्स को स्पॉन्सर करते हैं जिसमे CEAT, Hublot, Maggi जेसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं और इन सबसे रोहित शर्मा की सालाना कमाई 8 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

1. रोहित शर्मा 1 महीने में कितने रुपए कमाते हैं?

रोहित शर्मा को आईपीएल से 16 करोड़ रुपये मिलते हैं, और उनके पास कई तरह के ब्रांड एंडोर्समेंट से तकरीबन 6 से 7 करोड़ रुपये की आय होती है। उनका वर्ली का अपार्टमेंट कीमत 30 करोड़ रुपये के आसपास है।

2.रोहित शर्मा का घर कितने करोड़ का है?

संवाद के अनुसार, रोहित की नेट वर्थ 200 करोड़ के पार पहुंच गई है, और उनके पास 30 करोड़ का घर है, जिसके साथ कई महंगी कारें भी हैं। एक मैगज़ीन के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 214 करोड़ रुपए है।

3.रोहित शर्मा किधर रहते है?

रोहित शर्मा, जो कभी लोकल ट्रेन में सफर करते थे, अब मुंबई के वर्ली में आलीशान एक घर में रहते हैं, जिसे आहूजा अपार्टमेंट्स की 29वीं मंजिल पर स्थित है, और वहां से अरब सागर का शानदार दृश्य देख सकते हैं।

4.रोहित शर्मा के पास कितनी कार है?

उनके कार कलेक्शन में 6-7 करोड़ की गाड़ियां शामिल हैं, जिसमें लैम्बोर्गिनी, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और टोयोटा की कारें हैं.

5.रोहित शर्मा की सालाना इनकम कितनी है?

रोहित शर्मा की एक महीने में 1.2 करोड़ से अधिक की कमाई होती है, और उनके नेटवर्थ का ग्राफ हर साल बढ़ता रहता है। पिछले साल, जो कि 2022 में था, उनकी नेटवर्थ 195 करोड़ रुपये थी।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2023
Logo