Rashid Khan की कुल संपत्ति || Rashid Khan Net Worth, Lifestyle 2023

Deal Score0
Deal Score0
Rashid Khan की कुल संपत्ति
Rashid Khan Total Net Worth

परिचय 

Rashid Khan अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लेग ब्रेक स्पिन बॉलर हैं जिनकी बॉलिंग का दबदबा पूरे विश्व भर में बना हुआ है, राशिद खान को कंजूस बॉलर भी कहा जाता है जोकि काफी किफायती बॉलिंग करके अपनी विरोधी टीम के विकेट्स चटकाते हैं। राशिद खान अफगानिस्तान नेशनल टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं और वर्तमान में वह केवल एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। Rashid Khan भले ही अफगानिस्तान से हैं लेकिन उन्हें भारत में भी कई लोगों द्वारा पसंद किया जाता है और वह कई भारतीय फैंस के फेवरेट खिलाड़ी हैं।

Rashid Khan को भारतीयों द्वारा पसंद किए जाने का सबसे बड़ा कारण है, राशिद खान का IPL में खेलना और अपने फ्रेंचाइजी के लिए लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करना। IPL 2022 से पहले राशिद खान IPL फ्रेंचाइजी Sunrisers Hyderabad की और से खेलते थे लेकिन 2022 आईपीएल में उन्हें अहमदाबाद फ्रेंचाइजी द्वारा 15 करोड़ रुपए देकर खरीद लिया गया और IPL सीजन 2022 से वह अहमदाबाद के लिए खेलेंगे।

और पढ़े : Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth

आईपीएल के साथ साथ राशिद खान और भी कई फ्रेंचाइजी लीग खेलते हैं जैसे की Australia’s Big Bash League (BBL), Pakistan Super League और Afghanistan League. Rashid Khan ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 16 साल की उम्र में ही कर दी थी और इन्होंने अपना पहने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच Zimbabwe के खिलाफ 2015 में खेला था और तबसे ही ये अपनी टीम के लिए खेलते आ रहे हैं।

नाम (Name)Rashid Khan Arman
उपनाम (NicName)राशिद खान
पिता का नाम (Father Name)Name Unavailable
जन्म (Date of Birth)20 सितंबर 1998
खानदान (family)(Unknown)
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)स्पिन बॉलर
सालाना इनकम (Annual Income)१६+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 45+ करोड़
शर्ट संख्या (Juresy Number)१9
टीम्स (Teams)अफगानिस्तान और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी

राशिद खान की 2023 में कुल संपत्ति (Rashid Khan Net Worth in 2023)

अब बात करते हैं राशिद खान की नेट वर्थ की तो गूगल की कई रिपोर्ट्स के अनुसार राशिद खान के पास कुल 6 मिलियन डॉलर की संपत्ति है जो की भारतीय रुपए में करीब 45 करोड़ रुपए होते हैं और अफगानिस्तान की करेंसी Afghan Afghani में करीब 57 करोड़ अफगानी। ये आंकड़ा कई बड़ी रिपोर्ट्स के अनुसार है और हो सकता है की राशिद खान की संपत्ति इससे कम या ज्यादा भी हो।

Rashid Khan के पास एक आलीशान लग्जरी घर भी है, जोकि Nangarhar, अफगानिस्तान में स्थित है परंतु इसकी कीमत अभी तक कोई नहीं जनता है। राशिद खान के पास कई गाड़ियां भी मौजूद हैं जिनमे Range Rover, Fortuner ओर Mitsubishi Outlander जेसी गाड़ियां शामिल हैं।

राशिद खान का व्यक्तिगत जीवन ( Personal Life of Rashid Khan )

राशिद खान का पूरा नाम Rashid Khan Arman है और इनका जन्म 20 सितंबर 1998 को Nangarhar, Afghanistan में हुआ था। राशिद खान जब छोटे थे तब वह अफगान वार चलने के कारण अपने 10 भाई बहन के साथ पाकिस्तान चले गए थे और कुछ समय बाद अफगानिस्तान में वापिस आ गए थे और स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करके फिर उन्होंने क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया।

Rashid Khan ने इंटरनेशन मैचेज भी महज 16 साल की उम्र से खेलना सुरु कर दिया था और आज उनका नाम अपनी करिश्माई खेंदबाजी से विश्व भर में प्रसिद्ध है।

और पढ़े Rohit Sharma की कुल संपत्ति 2022 । Total Net Worth of Rohit Sharma || Hardik Pandya की कुल संपत्ति एवं Income सोर्सेज || Hardik Pandya Total Net Worth

राशिद खान की सैलरी तथा आय स्रोत ( Rashid Khan Salary and Income Sources )

राशिद खान को अफ़गानिस्त क्रिकेट बोर्ड के द्वारा सालाना केवल 75 लाख रुपए दिए जाते हैं और यह आम तो पर देखा जाए तो बहुत कम है। Rashid Khan अफगानिस्तान के टॉप क्लास प्लेयर्स हैं इसके बावजूद इनकी अफगानिस्तान बोर्ड द्वारा बहुत कम है और इसी वजह से राशिद खान कई फ्रेंचाइजी लीग भी खेलते हैं जिससे वे अच्छी कमाई कर सकें।

अगर राशिद खान की आईपीएल से कमाई की बाद की जाए तो 2022 सीजन में Rashid Khan को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी द्वारा 15 करोड़ रुपए देकर खरीद गया जोकि इनकी सालाना कमाई का एक बहुत एनडीए हिस्सा है। इससे पहले राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा 9 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया गया था।

Rashid Khan की इनकम का एक बड़ा इस उनके ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स से भी आता है राशिद ने कई टीवी एड्स किए हैं जिसमे PUMA, Dream 11 और Monster Energy Drink जेसी बड़ी कम्पनी शामिल हैं।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2025
Logo