Virat Kohli की 2024 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth

Deal Score+4
Deal Score+4
 विराट कोहली कुल संपत्ति
विराट कोहली कुल संपत्ति

Virat Kohli अपने आप में ही एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं और आज की दुनिया में कोई ऐसा इंसान नहीं है जो Virat Kohli को ना जनता हो, 2014 में एम.एस धोनी (M.S Dhoni) के टेस्ट क्रिकेट(cricket) के रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली को कप्तानी मिली थी। Virat Kohli भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम (BCCI) को नई ऊंचाईयों पर ले गए हैं ।

इनका जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था, विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी और आज ये दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।

विराट कोहली एक गरीब परिवार से लेकर करोड़ों की संपत्ति बनाने तक उनका परिवार हमेशा उनके साथ रहा है, उनकी माता का नाम सरोज कोहली और उनके पिता का नाम प्रेमजी है, इनका एक भाई विकास और एक बड़ी बहन, भावना भी है।

विराट कोहली ने अपनी पढ़ाई (study) विशाल भारती स्कूल से पूरी की है और ये कभी भी कॉलेज नहीं गए हैं, इन्होंने 11 दिसंबर 2017 को इटली में बॉलीबुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी और विराट कोहली की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है।

नाम (Name)विराट कोहली (Virat Kohali)
उपनाम (NicName)चीकू
पिता का नाम (Father Name)प्रेमजी
जन्म (Date of Birth)5 नवम्बर १९८८
खानदान (family)अनुष्का शर्मा (पत्नी) वामिका (बेटी)
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)बल्लेबाज़
सालाना इनकम (Annual Income)२००+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित ९५० करोड़
शर्ट संख्या (Juresy Number)१८
टीम्स (Teams)भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति (net worth) 127 मिलियन डॉलर आंकी गई है जो की करीब 950 करोड़ रूपए हैं। विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं उनके इंस्टाग्राम पर 175 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर पोस्ट डालने के 25 लाख रुपए से ज्यादा चार्ज करते हैं। विराट कोहली एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन चुके हैं और पूरी दुनिया में इनका नाम दूसरे स्थान पर है।

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli Sponsors Income | विराट कोहली की प्रायोजकों से आय :

Virat Kohli अब तक 20 से ज्यादा ब्रांड्स को स्पॉन्सर कर चुके हैं जिनमे कई बड़ी कंपनी जैसे IQOO, Star Blue, MRF, Myntra, Himalaya भी शामिल हैं और जिनकी ब्रांड वैल्यू 1600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इन ब्रांड एंडोर्समेंट से विराट कोहली की सालाना कमाई लगभग 10 करोड़ हैं जोकि इनकी सालाना इनकम का एक बड़ा हिस्सा हैं।

विराट कोहली की केवल 20% प्रतिशत कमाई क्रिकेट से होती है और बाकी की 80% कमाई उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस और इन्वेस्टमेंट्स से होती है। Virat Kohli एक बहुत बड़े निवेशक भी हैं और इन्होंने बड़ी बड़ी कंपनियों में निवेश किया हुआ हैं इनकी सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट Prem Watsa – based fintech company में हैं जिसमे इनकी हिस्सदारी 0.25% है।

Points Which Make Virat Special | क्या बनाती है विराट कोहली को खास ?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने आप में ही एक प्रभाशाली बल्लेबाज हैं और ये भारत के एकमात्र एथलीट हैं जिनका नाम फोर्ब्स में नामांकित हुआ। जिसके अनुसार विराट कोहली की कुल संपत्ति 127 मिलियन डॉलर्स (950 करोड़) है,

जबकि कई रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली की संपत्ति 1700 करोड़ भी बताई गई है। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के A+ कैटेगरी के खिलाड़ी हैं जिसमे इन्हे एक t-20 और एक ODI मैच खेलने के 6 लाख रुपए मिलते है तथा एक Test मैच खेलने के 8 लाख रुपए या बी.सी.सी.आई के द्वारा विराट कोहली को सालाना 7 करोड़ रुपए वेतन के तौर पर मिलते हैं।

विराट कोहली आई.पी.एल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं और ये आर.सी.बी के पूर्व कप्तान भी हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली को सालाना एक आई.पी.एल सीरीज खेलने पर 17 करोड़ रुपए मिलते हैं।

इसको चेक करना न भूले :

पूछे जाने वाले प्रश्न:

1. Virat Kohli की 2023 में टोटल संपत्ति

Rs. 1050 Crore.

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2025
Logo