Hardik Pandya की कुल संपत्ति एवं Income सोर्सेज || Hardik Pandya Total Net Worth

Deal Score0
Deal Score0
Hardik Pandya की कुल संपत्ति
Hardik Pandya

परिचय

आज के दौर में क्रिकेट एक बहुत ही रोमांचक खेल बन चुका है और इसी खेल के जाने माने खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को किसी प्रकार के इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं, क्योंकि इन्होंने अपने खेल का बहत्रीन प्रदर्शन करते हुए पूरी दुनिया में नाम कमाया है। हार्दिक पंड्या भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं और साथ ही ये IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। इसी के साथ आपको बता दें हार्दिक पंड्या घरेलू मैचेज (Domestic Matches) में वड़ोदरा की ओर से अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं। 

Hardik Pandya सुर्खियों में तब आए जब इन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2017 में भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की तेज और धुआंदार गेंदबाजी पर केवल 43 गेंदों में 76 रन बनाए जिसमे छः चक्के और चार चौके शामिल थे। उस मैच के बाद से हार्दिक पंड्या हर भारतीय क्रिकेट फैन के लिए स्टार बन गए थे और इनका नाम पूरे भारत में प्रसिद्ध हो गया था और इन्हे आगे के कई मैचेज में खेलने और भारत को प्रतिनिधित्व करने का मोका मिला।

नाम (Name) हार्दिक हिमांशु पंड्या (Hardik Pandya)
उपनाम (NicName) कुंग फु पंड्या
पिता का नाम (Father Name) हिमांशु पंड्या
जन्म (Date of Birth) 11 अक्टूबर 1993
खानदान (family) नतासा स्तान्कोविक (पत्नी)
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)बैट्समैन – आलराउंडर
सालाना इनकम (Annual Income)१3+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 55+ करोड़
शर्ट संख्या (Jursey Number)33
टीम्स (Teams)भारत और मुंबई इंडियंस
Hardik Pandya Net Worth

और पढ़े : Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth||शुभमन गिल की कुल संपत्ति 2023 में जानें | Total Networth of Shubman Gill, IPL Income

Hardik Pandya की 2022 में कुल संपत्ति (Hardik Pandya Net Worth)

हार्दिक पंड्या एक बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जोकि अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के माध्यम से सभी के होस उड़ा देतें हैं क्योंकि जब इनका बल्ला चलता है तो सामने बाली विरोधी टीम के चक्के छूट जाते हैं। जब बात इनकी संपत्ति पर आती है तो यह इस मामले में भी पीछे नहीं हैं, हार्दिक पंड्या के पास इनकम के कई साधन हैं और हमारी रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी कुल संपत्ति $7.5 मिलियन डॉलर के आस पास है जोकि भारतीय मुद्रा (Currency) में 55 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

अगर आप हार्दिक पंड्या के बारे में और जानकारी चाहते हैं तो आपको ये भी पता होना चाइए की क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के पास गुजरात में स्तिथ एक डिजाइनर हाउस भी है और इस अकेले घर की कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है, साथ ही अगर बात, कर कलेक्शन की होती है तो हार्दिक पंड्या का नाम इसमें थोड़ा पीछे है क्युकी इनका (Car Collection) थोड़ा छोटा है, इसके बावजूद हार्दिक पंड्या के पास Mercedes Benz ओर BMW जेसी कारें हैं।

हार्दिक पंड्या का व्यक्तिगत जीवन ( Personal Life of Hardik Pandya )

हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था। हार्दिक पंड्या का पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पंड्या है, इनके पिता का नाम हिमांशु पंड्या तथा इनकी माता का नाम नलिनी पंड्या है। 

हार्दिक के पिता का एक छोटा सा, कार फाइनेंस बिजनेस था जिसको उन्होंने बाद में बंद कर दिया और वड़ोदरा में शिफ्ट हो गए ताकि उनके दोनो बच्चे क्रिकेट में आगे बढ़ सकें और वहां पर इन्होंने हार्दिक का दाखिला Kiran More’s क्रिकेट एकेडमी में करा दिया।

हार्दिक पंड्या ने अपनी 9th क्लास तक की पढ़ाई MK High School से पूरी करी उसके बाद इन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी ताकि ये अपने क्रिकेट करियर पर अच्छे से फोकस कर सकें। इसके बाद वे क्रिकेट क्लब्स की ओर से मैच खेलने लगे और कई मैचों में केवल अपने दम पर इन्होंने टीम को जिताया।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की हार्दिक पंड्या 18 वर्ष की आयु तक केवल लेग स्पिन बॉलिंग करते थे, उसके बाद इनके वड़ोदरा के कोच सनथ कुमार के आग्रह पर इन्होंने फास्ट बॉलिंग पर ध्यान देना चालू किया।

और पढ़े : Rohit Sharma की कुल संपत्ति 2022 । Total Net Worth of Rohit Sharma

हार्दिक पंड्या की सैलरी तथा आय स्रोत ( Hardik Pandya Salary and Income Sources )

बीसीसीआई द्वारा इंडियन क्रिकेट प्लेयर्स को अलग अलग सैलरी दी जाती है और उन्हें अलग अलग कैटेगरी में बांटा जाता है, हार्दिक पंड्या को (BCCI) के द्वारा A कैटेगरी में रखा गया है जिसके अनुसार हार्दिक पंड्या को सालाना 5 करोड़ रुपए सैलरी दी जाती है और साथ ही हर एक मैच खेलने पर कुछ रुपए दिए जाते हैं।

हार्दिक पंड्या IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हैं और इनकी इससे भी काफी अच्छी सालाना कमाई हो जाती है, मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी द्वारा हार्दिक पंड्या को हर साल 11 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया जाता है और इस कॉन्ट्रैक्ट में हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की ओर से IPL सीजन खेलना पड़ता है।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2024
Logo