Jasprit Bumrah Net Worth || जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति 2022

Deal Score0
Deal Score0

परिचय

जसप्रीत बुमराह Indian Cricket Team के बहुत ही पसंदिता खिलाड़ी हैं जोकि अपनी गेंदबाजी के जोरदार प्रदर्शन से भारत के सभी फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह का पूरा नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह है, बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गति के गेंदबाज हैं और इन्होंने अपनी सबसे तेज गेंद 153.26 kmph की गति से फेंकी थी जोकि भारतीय गेंदबाज द्वारा दूसरी सब तेज फेंकने बाली गेंद थी, पहले नंबर पर श्रीनाथ का नाम आता है जिनके द्वारा 157 kmph की गति से सबसे तेज गेंद फेंकी गई थी।

भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के साथ साथ जसप्रीत बुमराह IPL भी खेलना पसंद करते हैं, इन्होंने 2013 में आईपीएल खेलना सुरु किया था और मुंबई इंडियंस जेसी खतरनाक आईपीएल टीम जिसने पांच बार IPL का किताब जीता है उसके यह प्रमुख गेंदबाज हैं और अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही यह इस टीम के साथ हैं। साथ ही आपको बता दें जसप्रीत बुमराह गुजरात से आते हैं और डोमेस्टिक मैचेज में ये Gujrat Team की और से खेलते थे।

और पढ़े: Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth

जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के दम पे भारत को कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों में विजय हासिल कराई है, इनका यह सफर कई मुश्किलों से गुजरा है और आज यह अपने जीवन की ऊंचाइयों पर जी रहे हैं और विश्व के हर कोने में इनकी गेंदबाजी की प्रसन्नता के चर्चे होते हैं। बुमराह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 मैच खेल कर की थी और आज ये इंडियन टीम के ओपनिंग गेंदबाज हैं।

नाम (Name)जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
उपनाम (NicName)बुम बुम बुमराह
पिता का नाम (Father Name)जसबीर सिंह
जन्म (Date of Birth)6 दिसंबर 1993
खानदान (family)संजना गणेसन (पत्नी)
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)गेंदबाज़
सालाना इनकम (Annual Income)15+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 45 करोड़
शर्ट संख्या (Juresy Number)93
टीम्स (Teams)भारत और मुंबई इंडियंस

Jasprit Bumrah की 2022 में कुल संपत्ति ( जसप्रीत Bumrah Net Worth )

जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ की बात आती है तो हमारी रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह के पास 2022 में लगभग 6 मिलियन डॉलर की संपत्ति है जोकि भारतीय मुद्रा (Currency) में करीब 45 करोड़ रुपए होते हैं, हालांकि कोई भी व्यक्ति इसका स्पष्ट अनुमान नहीं लगा सकता लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ यही बताई गई है।

जसप्रीत बुमराह की संपत्ति की बाते करें तो इनके पास गुजरात में स्तिथ एक आलीशान लग्जरी डिजाइन हाउस है जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है साथ ही इनके पास और भी कई प्रॉपर्टीज हैं जोकि इनके द्वारा पब्लिक नहीं की गई हैं। जसप्रीत बुमराह कार्स (Cars) के मामले में थोड़े पीछे हैं लेकिन फिर भी इनके पास Mercedes, Range Rover और Nisan जेसी कंपनीज की गाड़ियां हैं।

जसप्रीत बुमराह का व्यक्तिगत जीवन ( Personal Life of Jasprit Bumrah )

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। इनके पिता श्री जसबीर सिंह ने जसप्रीत का साथ तब छोड़ दिया तब जसप्रीत बुमराह केवल 5 साल के थे और इनकी माता का नाम दलजीत सिंह जोकि अहमदाबाद के एक स्कूल में टीचर हैं।

15 मार्च 2020 गोवा में जसप्रीत बुमराह ने एक मॉडल तथा Star Sports प्रस्तोता (Presenter) संजना गणेसन के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे। संजना गणेसन पुणे, महाराष्ट्र से हैं और यह पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।

और पढ़े : Rohit Sharma की कुल संपत्ति 2022 । Total Net Worth of Rohit Sharma

जसप्रीत बुमराह की सैलरी तथा आय स्रोत ( Jasprit Bumrah Salary and Income Sources )

जसप्रीत बुमराह एक टॉप क्लास गेंदबाज हैं और इन्हे बीसीसीआई जोकि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का बोर्ड है, इनके द्वारा बुमराह को A+ कैटेगरी में रखा गया है और जो खिलाड़ी A+ कैटेगरी में होते हैं उन्हें सालाना BCCI द्वारा 7 करोड़ रुपए सैलरी के तोर पर दिए जाते है, साथ ही इन्हे हर फॉर्मेट के मैच खेलने पर एक अलग राशि दी जाती है।

जसप्रीत बुमराह IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हैं और मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह को काफी पसंद करती है क्योंकि बुमराह इनके प्रमुख गेंदबाज हैं और लगातार ये मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, बुमराह को फ्रेंचाइजी द्वारा सालाना एक सीजन खेलने के लिए 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।

जसप्रीत बुमराह की ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा है और कई ब्रांड्स जसप्रीत बुमराह को अपने एड्स के लिए पसंद करती हैं, बुमराह Unix कंपनी के ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर हैं और साथ ही इन्होंने कई बड़ी कंपनीज के एड्स किए हैं जैसे – Asics, OnePlus Wearables, Royal Stag, Zaggle, boAt और Dream 11

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2023
Logo