श्रेयस इयर की 2023 में कुल संपत्ति | Shreyas Iyer Net Worth, Lifestyle

Deal Score+1
Deal Score+1
श्रेयस इयर
श्रेयस इयर

परिचय

श्रेयस इयर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध बल्लेबाज हैं, जो की मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं और श्रेयस इयर कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर सेआईपीएल (IPL) भी खेलते हैं, पहले इयर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी किया करते थे लेकिन अब वह Kolkata Night Riders (KKR) के कप्तान हैं। श्रेयस इयर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ T- 20 मैच खेलकर की थी और आज वह भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं।

श्रेयस इयर की 2023 में कुल संपत्ति ( Shreyas Iyer Net Worth in 2023 )

2023 तक की बात करें तो श्रेयस इयर की कुल संपत्ति लगभग 7 मिलियन डॉलर आंकी गई है जो की भारतीय रुपयों में करीब 57 करोड़ के लगभग है। श्रेयस इयर की संपत्ति का मैन सोर्स क्रिकेट है लेकिन खिलाड़ियों की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें कई कंपनियों के प्रचार प्रसार के ऑफर्स आते हैं, जिससे उनकी कमाई में वृद्धि होती है।

नाम (Name)श्रेयस संतोष इयर (Shreyas Iyer)
उपनाम (NicName)इयर
पिता का नाम (Father Name)संतोष इयर
जन्म (Date of Birth)6 दिसंबर 1994
खानदान (family)रोहिनी इयर (माँ)
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)बैट्समैन
सालाना इनकम (Annual Income)20+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 57+ करोड़
शर्ट संख्या (Jursey Number)41
टीम्स (Teams)भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स KKR

श्रेयस इयर का व्यक्तिगत जीवन ( Personal Life of Shreyas Iyer )

श्रेयस इयर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को चेंबूर, मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। उनका पूरा नाम श्रेयस संतोष इयर है, इयर ने अपनी पढ़ाई Don Bosco High School से पूरी की। जब श्रेयस इयर 18 वर्ष के थे तब वे शिवाजी पार्क जिमखाना में कोच प्रवीण आमरे की नजर में आए और आमरे ने ही इयर को अपने क्रिकेट के शुरुआती दिनों में ट्रेन किया। श्रेयस इयर इंडिया U19 2014 वर्ल्ड कप squad के हिस्सा थे लेकिन तब वे वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन आज श्रेयस भारत के बहुत ही घातक बल्लेबाज हैं।

Read More : KL Rahul Net Worth in 2022 || के एल राहुल की कुल संपत्ति,|| Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth

श्रेयस इयर की सैलरी तथा आय स्रोत ( Shreyas Iyer Salary and Income Sources )

  • श्रेयस इयर की भारतीय टीम से कमाई –

श्रेयस इयर भारतीय क्रिकेट टीम के एक मेंबर हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को वार्षिक वेतन देती है, BCCI खिलाड़ियों को कई ग्रेडों में बांटती है, श्रेयस इयर को बीसीसीआई द्वारा ग्रेड A में रखा गया है, जोकि भारतीय खिलाड़ियों के लिए दूसरी सबसे बड़ी श्रेणी है। श्रेयस इयर को बीसीसीआई के द्वारा हर वर्ष करीब 5 करोड़ रूपए के वार्षिक आय प्राप्त होती है। इसके अलावा श्रेयस इयर को बीसीसीआई द्वारा हर मैच खेले जाने पर एक निर्धारित फीस दी जाती है, Grade A में प्रत्येक खिलाड़ी को प्रति टेस्ट मैच पर 15 लाख रुपया मिलते हैं, 6 लाख रुपए प्रति एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय यानी की ODI मैच और प्रति T-20 मैच खेलने पर 3 लाख रुपए देती है। श्रेयस इयर की यहां से अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

  • श्रेयस इयर की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से कमाई –

श्रेयस इयर 2015 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी रहे थे और बाद में यह दिल्ली के कप्तान भी बनाए गए थे लेकिन 2022 में श्रेयस इयर को कोलकाता नाइट राइडर्स KKR ने खरीद लिया था और अब श्रेयस इयर KKR की कप्तानी संभाले हुए हैं। 

श्रेयस इयर को 2022 में KKR टीम जोकि शाहरुख खान की टीम है उसने खरीद लिया था, और 2023 आईपीएल में भी श्रेयस इयर KKR की टीम की ओर से खेलेंगे और कप्तानी भी करेंगे। श्रेयस को KKR ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, इस हिसाब से हम समझ सकते हैं की श्रेयस इयर की आईपीएल से हर साल 12.25 करोड़ रुपए की कमाई हो रही है। श्रेयस इयर आईपीएल में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके अलावा श्रेयस इयर आईपीएल में अपने अच्छे प्रदर्शन से मिले हुए अवार्डों (जैसे की मैन ऑफ द मैच) से भी कमाई कर लेते हैं।

  • श्रेयस इयर की ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई –

श्रेयस इयर एक लोक प्रिय खिलाड़ी हैं और भारत के युवाओं के idol भी हैं। इनकी लोकप्रियता को देखते हुए इन्हें कई ब्रांड्स के एडवरटाइजमेंट के ऑफर भी आते हैं जिनसे इनकी अच्छी कमाई हो जाती है। श्रेयस इयर वर्तमान में भी कई कंपनियों के प्रचार कर रहे हैं जिनमे से कुछ के नाम हैं – BoAt, Google Pixel, Manyavar, Fresca Juices, Myprotein, CEAT ओर Dream 11

कई रिपोर्ट्स की माने तो ये पता चला है की श्रेयस इयर अपने ब्रांड एंडोर्समेंट से हर साल करीब 5-6 करोड़ रुपए कमाते हैं हालांकि इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं है लेकिन यह इनकी अनुमानित कमाई है, श्रेयस इयर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं और उन्हें कई ब्रांड एंडोर्समेंट के ऑफर वहां भी आते हैं, इंस्टाग्राम पर श्रेयस इयर के करीब 7 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

Also Check : Deepak Chahar Net Worth, Lifestyle 2022

श्रेयस इयर के निवेश और उनकी संपत्ति

श्रेयस इयर क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई के अलावा कई बिजनेसों में भी निवेश करते हैं जिससे की उनकी संपत्ति में अच्छी वृद्धि हो। 

श्रेयस इयर के पास मुंबई में एक बहुत की आलीशान अपार्टमेंट है जोकि 2618 sq ft में फैला हुआ है जिसकी कीमत 11.85 करोड़ रूपए आंकी गई है। इसके साथ साथ श्रेयस इयर के पास कई आलीशान कारों का कलेक्शन है जिसमे बड़ी बड़ी गाडियां जैसे की Lamborgini Huracan जिसकी कीमत लगभग 3.75 करोड़ रुपए, Audi S5 जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए, Mercedes-AMG G6 4Matic SUV जिसकी कीमत 2.28 करोड़ रुपए और Hyundai i20 शामिल हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

Q: श्रेयस अय्यर की सैलरी कितनी है?

उत्तर: आईपीएल में भाग लेने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें 12,25,00,000 रुपये का वार्षिक वेतन देती है। उनकी कुल आय रुपये से होगी. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस और विज्ञापन दोनों से सालाना 25 करोड़ रु

Q: क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का जन्म कब और कहां हुआ था?
उत्तर: क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था।

Q: क्रिकेटर श्रेयस अय्यर किस बैटिंग स्टाइल का उपयोग करते हैं?
उत्तर: क्रिकेटर श्रेयस अय्यर दाहिने हाथ से बैटिंग करते हैं।

Q: क्रिकेटर श्रेयस अय्यर करियर की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर: उनका क्रिकेट करियर साल 2014 में शुरू हुआ था।

Q: किस साल में क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में डेब्यू किया था?
उत्तर: उन्होंने साल 2015 में अपना डेब्यू किया था।

Q: पहली बार आईपीएल में वह किस टीम के साथ खेले थे?
उत्तर: क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ खेला था।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2024
Logo