Deepak Chahar की कुल संपत्ति || Deepak Chahar Net Worth, Lifestyle 2022

Deal Score0
Deal Score0

परिचय

Deepak Chahar Net Worth, deepak chahar biography : Deepak Chahar का नाम आज पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है, क्योंकि इन्होंने अपनी बॉलिंग का कारनामा डोमेस्टिक मैचेज के साथ साथ इंटरनेशनल मैचेज में भी दिखाया है। दीपक चाहर को अपनी तेज गेंदबाजी के चलते पूरे भारत भर में पसंद किया जाता है।

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ऐसे समय में की थी जब इनकी फैमिली की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी और ये अपने संघर्ष के दौर से गुजर रहे थे।

दीपक चाहर ने डोमेस्टिक मैचेज के बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 8 जुलाई 2018 को (Bristol) इंग्लैंड में खेला था, जिसमें दीपक को इंग्लैंड के ओपनर जसन रॉय का महत्वपूर्ण विकेट मिला था ओर भारत ने वह मैच 7 विकेट्स से अपने नाम कर लिया था।

इसके बाद ये भारत के लिए लगातार मैचेज खेलते रहे और अपना नाम एक तेज गेंदबाज के रूप में विश्व भर में प्रसिद्ध किया।

Deepak Chahar

अगर बात करें इनके आईपीएल करियर की तो दीपक चाहर 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजयंट्स की और से खेलते थे और इसके बाद 2018 आईपीएल ऑक्शन में दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा खरीद लिया गया और इन्होंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिखाया।

इसके बाद 2022 के मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को पुनः चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए देकर खरीदा जोकि चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास की सबसे बड़ी बीड थी और दीपक चाहर ईशान किशन के बाद 2022 मेगा ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

नाम (Name)दीपक चाहर (Deepak Chahar)
उपनाम (NicName)दीपक
पिता का नाम (Father Name)लोकेंद्र सिंह चाहर
जन्म (Date of Birth)7 अगस्त 1992
खानदान (family)जाया भारद्वाज(गर्लफ्रेंड)
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)बॉलर
सालाना इनकम (Annual Income)16+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 64 करोड़
शर्ट संख्या (Juresy Number)21
टीम्स (Teams)भारत और चेन्नई सुपर किंग्स
Deepak Chahar Net Worth

दीपक चाहर की 2022 में कुल संपत्ति ( Deepak Chahar Net Worth in 2022 )

अब बात करते हैं दीपक चाहर की कुल संपत्ति के बारे में, हमारे द्वारा की गई रिसर्च और गूगल की रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक चाहर की कुल संपत्ति  करीब 8 मिलियन डॉलर है जोकि भारतीय मुद्रा में करीब 64 करोड़ रुपए होते हैं।

हालांकि यह केवल एक अनुमानित आंकड़ा लगाया गया है दीपक चाहर की कुल संपत्ति की पुष्टि कोई नहीं कर सकता क्योंकि क्रिकेट के अलावा दीपक चाहर के कई और इनकम सोर्सेज भी हो सकते हैं जिनके बारे में किसी को पता न हो।

Deepak Chahar के पास आगरा उत्तर प्रदेश में स्तिथ एक लग्जरी डिजाइन हाउस भी है और इसके साथ ही दीपक चाहर भारत भर में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी ओन करते हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। दीपक चाहर के पास कई बड़ी कंपनीज की गाड़ियां हैं जिसमे Mercedes SUV भी शामिल है।

Also Check: MyTeam11 Referral Code || 100% Cashback || Earn ₹1000 on every Refer

दीपक चाहर का व्यक्तिगत जीवन ( Personal Life of Deepak Chahar )

Deepak Chahar का पूरा नाम दीपक लोकेंद्र सिंह चाहर है, इनका जन्म 7 अगस्त 1992 को आगरा उत्तर प्रदेश में हुआ था। दीपक के पिता का नाम लोकेंद्र सिंह चाहर है, जोकि इंडियन एयर फोर्स से हालीं में रिटायर हुए हैं और इनकी माता का नाम पुष्पा चाहर है जोकि एक हाउसवाइफ हैं। दीपक की एक बड़ी बहन भी हैं जोकि बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस हैं।

दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड भी है जिनका नाम (जाया भारद्वाज) है, दीपक ने IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के आखरी लीग मैच में अपनी गर्लफ्रेंड जाया को प्रपोज किया था, और अपना रिलेशन पब्लिकली किया। 

Read More : Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth

दीपक चाहर की सैलरी तथा आय स्रोत ( Deepak Chahar Salary and Income Sources )

Deepak Chahar को बीसीसीआई द्वारा ग्रुप C में रखा गया है, क्योंकि वह अभी इंटरनेशनल मैचेज में नए खिलाड़ी हैं और लगातार अपनी गेंदबाजी को बेहतर कर रहे हैं। Group C के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार दीपक चाहर को BCCI द्वारा 2022 में सालाना 1 करोड़ रुपए सैलरी के तोर पर दिए जाते हैं।

जैसा कि हम जानते हैं दीपक चाहर आईपीएल भी खेलते हैं और IPL के प्रसिद्ध गेंदबाजों में से एक हैं। IPL मेगा ऑक्शन 2022 में सभी फ्रेंचाइजी दीपक चाहर को अपनी टीम में खिलाना चाहतीं थीं लेकिन चेन्नई से ज्यादा बोली दीपक चाहर पर कोई लगा नहीं सका और दीपक चाहर को चेन्नई ने 14 करोड़ सैलरी देकर अपनी टीम में शामिल किया।

Deepak Chahar का एक इनकम सोर्स ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स भी है और दीपक चाहर कई प्रकार के एड्स भी करते हैं और इन्होंने कई ब्रांड्स को एंडोर्स किया है जिसमे Oppo, DSC, Blackberrys और CoinSwitch Kuber जेसी बड़ी बड़ी कंपनीज शामिल हैं।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2023
Logo