रविचंद्रन अश्विन, 2023 में कुल संपत्ति | Ravichandran Ashwin Total Net Worth, IPL Salary 2023

Deal Score0
Deal Score0
Ravichandran Ashwin image

परिचय

रविचंद्रन अश्विन हाल की दिनों के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के सभी फॉर्मेटों के एक प्रमुख खिलाड़ी हैं और साथ ही भारतीय टीम को हमेशा जीत की ओर लेजाने में अपना पूरा सहयोग दिया है। अश्विन अपने क्रिकेट के प्रदर्शन के साथ साथ मैदान में किए गए रोमांचक अंदाज के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के साथ साथ आईपीएल, टीएनपीएल ओर भी कई लीग्स में हिस्सा लेते हैं और हर जगह अपना लाजवाब प्रदर्शन दिखाते हैं। इस लेख में हम रविचंद्रन अश्विन की नेट वर्थ के बारे में जानेंगे और जानेंगे की अश्विन की आय के क्या क्या सोर्सेज हैं और उनकी कहां कहां से कितनी कमाई होती है। 

नाम (Name)रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
उपनाम (NicName)अश्विन
पिता का नाम (Father Name)रविचंद्रन
जन्म (Date of Birth)17 सितंबर, 1986
खानदान (family)प्रिथी नारायणन (पत्नी)
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)बैट्समैन – आलराउंडर
सालाना इनकम (Annual Income)15+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 120करोड़
शर्ट संख्या (Juresy Number)99
टीम्स (Teams)भारत और राजस्थान रॉयल्स

Also Check: MyTeam11 Referral Code || 100% Cashback || Earn ₹1000 on every Refer

रविचंद्रन अश्विन की 2023 में कुल संपत्ति ( Ravichandran Ashwin Net Worth in 2023)

Ravichandran Ashwin ipl Career

वेब पर उपलब्ध कई रिपोर्ट्स के अनुसार रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति तकरीबन 15 मिलियन डॉलर है जोकि भारतीय रुपयों में करीब 120 करोड़ रूपए होते हैं। 120 करोड़ रुपयों की संपत्ति के साथ रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में आते हैं। अश्विन अपनी कमाई केवल क्रिकेट से ही नहीं बल्कि और भी कई तरीकों से करते हैं जैसे की अश्विन को कई ब्रांड्स के प्रचार प्रसार करते हुए कई बार टेलीविजन पर देखा गया है और साथ ही अश्विन आईपीएल के भी फेमस खिलाड़ी हैं, आईपीएल से भी अश्विन की कमाई में बहुत वृद्धि होती है, तो आइए आगे हम जानते जानते हैं की रविचंद्रन अश्विन के इनकम के सोर्सेज कोन कोन से हैं।

रविचंद्रन अश्विन की भारतीय टीम से कमाई-

रविचंद्रन अश्विन की कमाई का मुख स्रोंत क्रिकेट ही है, अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के एक मुख्य खिलाड़ी हैं और भारतीय टीम के एक खिलाड़ी के रूप में अश्विन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की बीसीसीआई द्वारा सालना एक नियमित वेतन दी जाती है और उन्हें हर मैच खेलने पर बीसीसीआई द्वारा निर्धारित बोनस भी दिया जाता है।

रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के ग्रेड A+ के खिलाड़ी हैं और बीसीसीआई ग्रेड A+ के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रूपए वेतन के तौर पर देती है। इसके साथ ही हर मैच खेलने पर अलग से पैसे भी मिलते हैं और जोकि क्रिकेट मैच के फॉर्मेट अपर डिपेंड करता है। अश्विन को हर एक टेस्ट मैच खेलने पर पंद्रा लाख रुपए दिए जाते हैं, वन डे यानी की ODI मैच खेलने पर इन्हें छ: लाख  रुपए मिलते हैं और आखिर में प्रति T-20 मैच खेलने पर अश्विन को तीन लाख रुपए की राशि दी जाती है।

रविचंद्रन अश्विन की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से कमाई-

रविचंद्रन अश्विन बीसीसीआई के अलावा आईपीएल से भी अच्छी सी कमाई कर लेते हैं क्योंकि वह अपने आक्रामक तरीके की बल्लेबाजी और बल्लेबाज के छक्के छुड़ाने बाली गेंदबाजी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। रविचंद्रन अश्विन अपने करियर की सुरूरात से ही आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं और अब तक उन्होंने कई सारी फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट खेला है जिस्स अश्विन ने अपने लिए अच्छी खासी धन राशि इखट्टा कर ली है। 

2020, रविचंद्रन अश्विन के लिए पैसे के मामले में बहुत ही अच्छा सीजन रहा क्योंकि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 7.6 करोड़ रूपए में खरीदा गया जोकि लगभग 1 मिलियन डॉलर होते हैं। उन्होंने और भी टीम के लिए आईपीएल खेला है और अच्छा प्रदर्शन किया है जैसे की चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ओर किंग्स इलेवन पंजाब, 2023 के आईपीएल सीजन में अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेलेंगे और इस साल भी उन्हें बहुत ही शानदार 5 करोड़ रूपए का भुकतान मिला है।

रविचंद्रन अश्विन की ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई –

रविचंद्रन अश्विन की पर्सनैलिटी का तो कोई जवाप ही नहीं है, अश्विन अपनी धांसू पर्सनैलिटी और अपने एटीट्यूड लुक के कारण सभी भारतीयों के दिलो में रहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने और आईपीएल में अदभुत प्रदर्शन करने के कारण अश्विन की ब्रांड वैल्यू भी बहुत अधिक है, जिससे उन्हें कई ब्रांड के एडवरटाइजमेंट के लिए ऑफर आते रहते हैं। 

कई ब्रांड अपने प्रोडक्ट की एडवरटाइजमेंट के लिए फेमस सेलिब्रिटीज को चुनती हैं, जिनसे वह अपने किसी प्रोडक्ट के बारे में कुछ बुलबाते हैं और उसे टीवी पर दिखाते हैं, जिससे उनके प्रोडक्ट की जानकारी आम लोगों तक पोंछ सके। रविचंद्रन अश्विन ने भी ऐसी कई ब्रांड्स के लिए प्रचार किया हुआ है जिससे उनकी कमाई में भी काफी अच्छी वृद्धि हुई है। अश्विन ने Nike, MRF, Castrol, Royal Challenge और Dream 11 जेसी बड़ी एंडी कंपनीज के लिए एडवरटाइजमेंट किया है।

Read More : Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth

रविचंद्रन अश्विन का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life of Ravichandran Ashwin)

रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर, 1986 को मद्रास, तमिल नाडु में हुआ था। अश्विन का जन्म एक एसे परिवार में हुआ था, जिसका क्रिकेट से बहुत ही गहरा नाता था, अश्विन के पिता जिनका नाम रविचंद्रन है वह भी रणजी ट्रॉफी प्लेयर रह चुके हैं। अश्विन ने क्रिकेट खेलना बहुत ही कम उम्र से स्टार्ट कर दिया था जोकि उनके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ। अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2010 में किया था और तब से ही वह भारतीय टीम के साथ बने हुए हैं और अपनी जगह बनाए हुए हैं।

रविचंद्रन अश्विन के निवेश और उनकी संपत्ति

रविचंद्रन अश्विन ने न केवल क्रिकेट के मैदान में सक्सेस हासिल की बल्कि उन्होंने अपने नाम पर कई प्रॉपर्टीज और इन्वेस्टमेंट भी किए हैं, जोकि उनकी कुल संपत्ति में एक बड़ी हिस्सेदारी पेश करती हैं। रविचंद्रन अश्विन के पास भारत में कई जगहों पर प्रॉपर्टी हैं और साथ ही वह भारत के बाहर विदेश में भी कई प्रॉपर्टीज ओन करते हैं।

रविचंद्रन अश्विन के पास चेन्नई में अपने नाम पर एक अपार्टमेंट है जोकि कई मॉडर्न सुभिधाओं से भरपूर है, रिपोर्ट्स के मुताबिक उस अपार्टमेंट की कीमत 4.5 करोड़ रूपए बताई गई है। अश्विन के पास बैंगलोर में भी एक घर है जिसमे वह कभी कभी ही जाते हैं।

रविचंद्रन अश्विन यूनाइटेड स्टेट्स में भी एक घर ओन करते हैं जिसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर आंकी गई है जोकि भारतीय रुपयों में करीब 8 करोड़ रुपए होते हैं।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2024
Logo