Rishabh Pant की कुल संपत्ति जानिए || Rishabh Pant Total Net Worth, GF 2023

Deal Score+1
Deal Score+1
Rishabh Pant networth
Rishabh Pant Net Worth

परिचय

Rishabh Pant भारतीय क्रिकेट टीम के लेफ्ट हैंडर विकेट कीपर बैट्समैन हैं जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सुर्खियों में आए हैं और आज के दौर में उनका नाम विश्व भर में प्रसिद्ध है। हाली में वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले पहले ODI मैच में के एल राहुल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को इंडियन ODI टीम का वाइस कैप्टन का दर्जा मिला है, हालांकि दूसरे ODI मैच से के एल राहुल ही उप कप्तान रहेंगे लेकिन ऋषभ पंत के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। 

ऋषभ पंत ने अपना पहला T20I अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1 फरवरी 2017 को बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, ओर उस मैच में भारत ने 75 रनो से विजय हासिल की थी। इसके साथ ही ऋषभ पंत IPL भी खेलते हैं और वर्तमान में वह Delhi Capitals के कैप्टन हैं। पंत ने आईपीएल की शुरुआत 2016 में की थी और जब से ही वह दिल्ली की ओर से खेलते आ रहे हैं। 2018 में ऋषभ पंत ने Sunrisers Hyderabad के खिलाफ मात्र 63 गेंदों में 128 रनो की बेहद शानदार पारी खेली थी जिसके बाद ऋषभ पंत IPL इतिहास में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और दूसरे सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने।

Also Check: MyTeam11 Referral Code || 100% Cashback || Earn ₹1000 on every Refer

नाम (Name)Rishabh Rajendra Pant
उपनाम (NicName)ऋषभ पंत
पिता का नाम (Father Name)राजेंद्र पंत
जन्म (Date of Birth)04 अक्टूबर 1997
खानदान (family)Isha Negi ( गर्लफ्रेंड )
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)विकेटकीपर – बैट्समैन
सालाना इनकम (Annual Income)१६+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 64+ करोड़
शर्ट संख्या (Juresy Number)१7
टीम्स (Teams)भारत और दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत  की 2022 में कुल संपत्ति (Rishabh Pant Net Worth in 2022)

Rishabh Pant की संपत्ति के बारे में बात करें तो गूगल की रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत के पास लगभग 8.5 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है जो की भारतीय मुद्रा में करीब 64 करोड़ रुपए होते हैं। यह आंकड़ा अनुमानित है क्योंकि किसी की भी संपत्ति का ठीक आंकड़ा कोई भी नहीं लगा सकता हालांकि यह अनुमान इनकी वर्तमान संपत्ति को ध्यान में रखते हुए बताया गया है जो की कई हद तक सही भी हो सकता है।

यदि बात करें ऋषभ पंत की दौलत के बारे में तो उनके पास हरिद्वार, उत्तराखंड में एक आलीशान लग्जरी डर हाउस है और साथ ही वह भारत में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी ओन करते हैं। और अगर इनके कार कलेक्शन की बात करी जाए तो Rishabh Pant का कार कलेक्शन थोड़ा छोटा है जिसमे Mercedes SUV और Audi शामिल है। 

ऋषभ पंत का व्यक्तिगत जीवन ( Personal Life of Rishabh Pant )

Rishabh Pant का पूरा नाम Rishabh Rajendra Pant है, पंत का जन्म 04 अक्टूबर 1997 को Roorkee, Uttrakhand में हुआ था। इनके पिता का नाम राजेंद्र पंत तथा इनकी माता का नाम सरोज पंत है। ऋषभ 12 साल की उम्र से अपनी माँ के साथ छुट्टियों में दिल्ली आकर क्रिकेट की प्रेक्टिस किया करते थे और इन्होंने उस समय Sonnet Cricket Academy में एडमिशन लिया था। ऋषभ दिल्ली में अपनी माँ के साथ गुरुद्वारा में रात गुजार ते थे क्योंकि इनके पास शहर में उपयुक्त आवास नहीं था।

Rishabh Pant की का संबंध उनकी गर्लफ्रेंड Isha Negi के साथ है, खुद पंत ने 1 जनवरी को यह खुलासा किया था असल में पंत ने अपने टसोशल मीडिया हैंडल पर उनकी गर्लफ्रेंड के साथ पोस्ट डाला था और लिखा था “I only want to keep you happy. Because if you are happy then I am also happy.” इसके साथ ही Isha Negi ने भी रिप्लाई में यह लिखा था “My Soulmate, My Love, My Life, My Best Friend.”

Read More : Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth, कितनी संपत्ति है रविन्द्र जडेजा के पास? | 2023 Ravindra Jadeja Net Worth

ऋषभ पंत की सैलरी तथा आय स्रोत ( Rishabh Pant Salary and Income Sources )

Rishabh Pant भारत के बहुत ही युवा क्रिकेटर हैं और अगर इनकी सैलरी की बात आती है तो इन्हे BCCI द्वारा सालाना 5 करोड़ रुपए सैलरी के तोर पर दिए जाते हैं और इसके साथ हर इंटरनेशनल मैच खेलने पर इन्हे अलग से पैसे मिलते हैं।

ऋषभ पंत IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन हैं और इन्हे दिल्ली के द्वारा 2022 में 16 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया गया, पंत को हर साल एक आईपीएल सीजन खेलने पर 16 करोड़ रुपए दिए जाते हैं और यह संख्या हर साल घटती तथा बढ़ती रहती है।

Rishabh Pant की कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा उनकी ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स से आता है, दिल्ली कैपिटल के कैप्टन बनने के बाद ऋषभ पंत की ब्रांड वैल्यू काफी बड़ चुकी है और ये कई एड्स में भी शामिल होते हैं। ऋषभ पंत ने Noise, JSW Steel, Himalaya, Boost आदि जेसी बड़ी कंपनीज के एड किए हुए हैं और इससे इनकी काफी अच्छी कमाई हो जाती है।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2025
Logo