2023 शिखर धवन की कुल संपत्ति | Shikhar Dhawan Net Worth, Lifestyle in Hindi

Deal Score+1
Deal Score+1
Shikhar Dhawan

परिचय

शिखर धवन एक बहुत ही कुशल भारतीय क्रिकेटर हैं जोकि भारत के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं और अपना घातक प्रदर्शन दुनिया को दिखाते हैं। शिखर धवन 2010 से भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख हिस्सा रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए कई मैचों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करा है और भारतीय टीम को जीत की ओर ले गए हैं। धवन भारत के लिए निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और सीमित ओवरों में भारत के लिए लाजवाब रन स्कोर में से एक हैं। भारतीय टीम की सफलता में शिखर धवन के योगदान ने उन्हें पूरे विश्व में एक बहुत समन्ननीय खिलाड़ी बनाया है। क्रिकेट के मैदान से हटके शिखर धवन अपने दान – धर्मार्थ गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं और साथ ही धवन कई NGOs से भी जुड़े हुए हैं।

नाम (Name)शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
उपनाम (NicName)गब्बर
पिता का नाम (Father Name)महेंद्र पाल धवन
जन्म (Date of Birth)5 दिसंबर 1985
खानदान (family)ऐशा मुखर्जी (पत्नी)
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)बैट्समैन
सालाना इनकम (Annual Income)१5+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 104+ करोड़
शर्ट संख्या (Jursey Number)42
टीम्स (Teams)भारत और पंजाब किंग्स

शिखर धवन की 2023 में कुल संपत्ति ( Shikhar Dhawan Net Worth in 2023)

shikhar Dhawan carrer

कई रियोप्रट्स को पढ़ने के बाद और जितनी जानकारी नेट पर उपलब्ध है उससे पता चला है की शिखर धवन की कुल सम्पत्ति लगभग 13 मिलियन डॉलर आंकी गई है जोकि भारतीय रुपयों में करीब 104 करोड़ रूपए होते हैं। धवन के पास कई इनकम सोर्स हैं मुख्यता उनकी कमाई क्रिकेट और विज्ञापनों से ही होती है।

और पढ़े: Virat Kohli की 2022 में टोटल संपत्ति ।। Virat Kohli Total Net Worth

यह जानना बहुत आवश्यक है की यह केवल शिखर धवन की कुल संपत्ति का एक आंगकडा लगाया गया है, शिखर धवन के पास कितनी जयजात है इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन कई रियोप्रट्स के मुताबिक धवन की संपत्ति 104 करोड़ रूपए बताई गई है, हो सकता है की शिखर धवन के पास और भी कई इनकम सोर्स हों जिससे उनकी संपत्ति ज्यादा- कम भी हो सकती है।

  • शिखर धवन की भारतीय टीम से कमाई-

शिखर धवन की कमाई का मुख्य हिस्सा क्रिकेट खेलने से आता है। शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की BCCI अपने सभी खिलाड़ियों को अच्छी खासी वेतन उपलब्ध कराती है। बीसीसीआई के द्वारा शिखर धवन को ग्रेड A+ की कैटेगरी में रखा गया है जोकि किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी श्रेणी है, जिसमे सभी खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए वेतन के तौर पर दिए जाते हैं। इसके साथ ही धवन को भारत के तरफ से हर मैच खेलने पर अलग से बोनस मनी दिया जाता है जोकि हर क्रिकेट फॉर्मेट का अलग अलग होता है, इससे भी शिखर धवन की संपत्ति में अच्छी वृद्धि होती है।

  • शिखर धवन की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से कमाई –

शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 2008 से ही हिस्सा बने हुए हैं। धवन आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं जोकि दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग में से एक है। शिखर धवन अपने आईपीएल के करियर में विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहें हैं और उन्होंने हर फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे उन्होंने अपने लिए भी अच्छी आय अर्जित कर ली है। धवन के लिए टर्निंग प्वाइंट तब था जब 2013 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.2 करोड़ रुपए में खरीदा था उसके बाद से हैदराबाद के लिए धवन का प्रदर्शन शानदार रहा ओर वह हर सीजन में अच्छे रन बनाते रहे। लेकिन 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन पर बाजी मारली ओर 8.25 करोड़ रूपए की धवन के लिए सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। 2023 में शिखर धवन हमे पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए भी दिखेंगे और उनके सभी फैंस उन्हें कप्तान के रूप में देखने के लिए व्याकुल हैं।

  • शिखर धवन की ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई –

शिखर धवन सक्सेसफुल क्रिकेटरों में से एक हैं और उनकी पूरे विश्व भर में काफी लोकप्रियता है। भारत में उन्हें सभी लोग काफी पसंद भी करते हैं क्योंकि धवन बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं। शिखर धवन की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें कई ब्रांड्स के विज्ञापन के ऑफर्स भी आते हैं जिससे उनकी अच्छी सी कमाई हो जाती है। धवन ने कई बैंड्स को एंडोर्स किया हुआ है जिनमे Cricbuzz, Nerolac Paints, Canara Bank, Cornerstone Sport & Entertainmenet, Big Bazaar, R K Global, Jolly Roger, Redeo Drive, MRF, Dream 11 ओर Lays जेसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। 

शिखर  का व्यक्तिगत जीवन (Personal Life of Shikhar Dhawan)

शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को न्यू दिल्ली, भारत में हुआ था। धवन बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट खेलते हैं, उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। शिखर धवन भारत के लिए 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2015 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में लीडिंग रन स्कोर रहे थे। और साथ ही शिखर धवन आईपीएल के इतिहास के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने दो बैक टू बैक सेंचुरी लगाई। शिखर धवन ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 24 सेंचुरी लगाई हैं जिनमे से 7 टेस्ट मैच में और 17 सेंचुरी ODI में लगाई हैं।

शिखर धवन के निवेश और उनकी संपत्ति

क्रिकेट खेलने के अलावा शिखर धवन ने अपना कुछ पैसा प्रॉपर्टीज में भी निवेश किया हुआ है। शिखर धवन के पास दिल्ली में एक बहुत ही बड़ा और आलीशान घर है जिसको धवन ने 2015 में खरीदा था उनका यह घर 6000 sq. ft. में फैला हुआ है, जिसमे कई सुभिधायें भी हैं जैसे की स्विमिंग पूल, जिम और भी कई, इस आलीशान प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए बताई गई है।

और पढ़े Rohit Sharma की कुल संपत्ति 2022 । Total Net Worth of Rohit Sharma

धवन के पास और भी कई घर हैं जोकि मुंबई, गुड़गांव में स्थित हैं। शिखर धवन के पास एक घर ऑस्ट्रेलिया में भी है जोकि बहुत ही मॉडर्न तरीके से बना हुआ है।

प्रॉपर्टीज से हटके बात करें तो शिखर धवन ने स्टॉक मार्केट में भी इन्वेस्ट किया हुआ है, इसके साथ ही धवन और उनकी पत्नी ने साथ मिलकर एक सोपर्टस कंपनी जिसका नाम StanceBeam है, जोकि क्रिकेट ट्रेनिंग के इक्विपमेंट बनाती है उसमें दोनो ने मिलकर इन्वेस्ट किया है।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2025
Logo