Ishan Kishan की कुल संपत्ति || Ishan Kishan Net Worth, Lifestyle 2023

Deal Score0
Deal Score0

परिचय

Ishan Kishan Net Worth , Ishan Kishan biography: Ishan Kishan भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लेफ्ट हैंडेड ओपनिंग विकेट कीपर बैट्समैन हैं और इस समय ईशान किशन भारत के सबसे लोगप्रिय विकेट कीपर और बैट्समैन बन हुए हैं, जोकि अपनी लगातार अच्छी बैटिंग प्रिफॉर्मेंस से सबको प्रश्न कर रहे हैं और हर भारतीय क्रिकेट फैन के पसंदिता खिलाड़ी हैं।

ईशान किशन भारत के बहुत ही युवा खिलाड़ी हैं इन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2021 में खेला था और उस मैच में ईशान किशन ने मात्र 32 गेंदों में 56 रन बनाए थे। ईशान किशन अंडर 19 World Cup 2016 में इंडियन टीम के कैप्टन भी रह चुके और साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट में यह झारखंड की ओर से खेलते थे।

Ishan Kishan Net Worth
Ishan Kishan Net Worth

Ishan Kishan ने आईपीएल में अपने कदम 2016 में रख दिए थे जहाँ उन्हे गुजरात लायंस ने खरीदा था, उसके बाद 2018 IPL ऑक्शन में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस के द्वारा खरीदा गया और 2020 के आईपीएल सीजन में ईशान ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए जहां उन्होंने 14 मैच खेलके 516 रन बनाए साथ ही उस सीजन में ईशान किशन को सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का अवार्ड भी मिला था।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में ईशान किशन मानो जैसे छा गए हों, ईशान किशन अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण आईपीएल ऑक्शन 2022 के सबसे महँगे खिलाड़ी रहे जिन्हे मुंबई इंडियंस द्वारा 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया और अब युवराज सिंह के बाद ईशान किशन IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं।

नाम (Name)ईशान किशन (Ishan Kishan)
उपनाम (NicName)किशन
पिता का नाम (Father Name)कुमार पांडेय
जन्म (Date of Birth)18 जुलाई 1998
खानदान (family)(unknown)
काम (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)विकेट कीपर बैट्समैन
सालाना इनकम (Annual Income)16+ करोड़
टोटल सम्पत्ति (Total Assets)अनुमानित 45 करोड़
शर्ट संख्या (Juresy Number)18
टीम्स (Teams)भारत और मुंबई इंडियंस
Ishan Kishan Net Worth

ईशान किशन की 2023 में कुल संपत्ति ( Ishan Kishan Net Worth in 2023 )

अगर बात करें ईशान किशन की नेट वर्थ की तो गूगल की कई रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान किशन की कुल नेट वर्थ करीब 6 मिलियन US डॉलर आंकी गई है जोकि भारतीय रुपए में करीब 45 करोड़ रूपए होते हैं और इनकी मासिक इनकम करीब 1.4 करोड़ तक है, हालांकि ये केवल एक अनुमान लगाया गया है, ईशान किशन के कई और इनकम सोर्सेज भी हो सकते हैं और यह आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है।

ईशान किशन के पास पटना में स्तिथ एक लग्जरी घर भी है जिसकी कीमत 1 से 2 करोड़ के बीच की है। इसके साथ ही ईशान के पास कई बड़ी लिक्सरी कंपनीज की गाड़ियां भी हैं जिसमे BMW भी शामिल है।

Also Check : Deepak Chahar Net Worth, Lifestyle 2022

ईशान किशन का व्यक्तिगत जीवन ( Personal Life of Ishan Kishan )

ईशान किशन का पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडेय किशन है और इनका जन्म 18 जुलाई 1998 को पटना बिहार में हुआ था। ईशान के पिता का नाम कुमार पांडेय है जोकि बिल्डर का काम करते हैं। ईशान के भाई  राज किशन ने क्रिकेट को करियर बनाने में ईशान किशन का बहुत साथ दिया और इनकी सफलता में इनके भाई का बहुत बड़ा हाथ है।

ईशान किशन के कोच के मुताबिक ईशान ने महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट से काफी प्रेरणा ली है।

ईशान किशन के रिलेशनशिप की बात करें तो उन्होंने अब तक अपना रिलेशन पब्लिकली डिस्क्लोज नही किया है लेकिन कई अफवाओं का कहना है की ईशान किशन Aditi Hundia के साथ रिलेशन में हैं, लेकिन यह अब तक सिर्फ एक अफवाह है, ईशान किशन ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Read More : KL Rahul Net Worth in 2022 || के एल राहुल की कुल संपत्ति ||महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति । MS Dhoni Networth, Lifestyle, IPL Income in 2023

ईशान किशन की सैलरी तथा आय स्रोत ( Ishan Kishan Salary and Income Sources )

ईशान किशन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नए खिलाड़ी हैं और इस समय इन्हे बीसीसीआई द्वारा कोई सैलरी नहीं दी जाती क्योंकि ये बीसीसीआई का न्यूनतम मानदंड पूरा करने में असमर्थ रहे हालांकि ईशान किशन को लगभग सितंबर 2022 से सैलरी मिलने लगेगी क्योंकि तब तक ये अपना 8 मैच खेलने का Criteria पूरा कर लेंगे।

अब बात करते हैं ईशान किशन की आईपीएल सैलरी की तो आपको बता दें ईशान किशन IPl 2022 मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं जिन्हे 15 करोड़ रूपए देकर मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है, इससे पहले ईशान किशन को मुंबई इंडियंस के द्वारा 6 करोड़ रुपए सालाना सैलरी दी जाती थी।

ईशान किशन की कमाई का एक हिस्सा ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स से भी आता है, ईशान किशन कई कंपनीज को एंडोर्स करते हैं जिसमे Ceat, Blitzpools, Reserve Bank of India, Manyavar, Oppo or Noise जेसी बड़ी बड़ी कंपनीज शामिल हैं।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Fantasy Coupon Codes 2023
Logo